उत्तर नारी डेस्क
आज मरहूम हाजी अफ़ज़ाल अहमद और सय्यद शाहीन अहमद की याद में उत्तरांचल मुस्लिम युथ मोर्चा और उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन उत्तराखण्ड के उप नेता प्रतिपक्ष खटीमा विधायक भुवन कापड़ी और वरिष्ट समाजसेवी हाजी इक़बाल अहमद ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि भुवन कापड़ी ने कहा कि इस तरह के कैम्प की इस वक़्त बहुत आवश्यकता है। इस तरह की समाजसेवा से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है उन्होंने कैम्प के आयोजक दानिश इक़बाल अहमद के प्रयासों की सराहना की उत्तरांचल मुस्लिम यूथ के अध्यक्ष दानिश इक़बाल अहमद ने बताया कैम्प में 300 मरीज़ों ने निशुल्क चेकआप का लाभ उठाया। कैम्प में 100 मरीज़ों ने निशुल्क सुगर जांच करवाई और 20 मरीज़ों ने निशुल्क ECG करवाया कैम्प में दवाओं एवम ब्लड टेस्ट पर 50% छूट दी गयी।
कैम्प में किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, विनोद कोरंगा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, फिरदौस सलमानी, कांग्रेस ज़िला महामंत्री खालिद इक़बाल अहमद, जगरूप सिंह गोल्डी अकरम खान, जावेद मलिक, खटीमा ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर सय्यद शहवाज, डॉक्टर ज़फर अंसारी, डॉक्टर मुहम्मद अथर, सेंट मेरी स्कूल के प्रबंधक ऍम रहमान अंसारी, असद रहमान, हाजी इफ्तिखार मलिक ज़ाकिर सैफी सलीम सलमानी नदीम सलमान अंसारी और उजाला सिग्नस हॉस्पिटल से डॉक्टर रूपेश कुमार, डॉक्टर नितिन चौहान, डॉक्टर मानसी अरोरा, डॉक्टर प्रियांशु राजपूत, डॉक्टर शर्मा, डॉक्टर हारून खान, डॉक्टर रजनीश, मार्केटिंग हेड आशीष कुमार सिंह और टेक्निकल स्टाफ मौजूद था। कैम्प के संयोजक हाजी इक़बाल अहमद और खालिद इक़बाल अहमद ने सभी डाक्टरर्स का और स्टाफ का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन में चढ़ रहा था युवक, तभी फिसल गया पैर और फिर...