Uttarnari header

धुमाकोट पुलिस ने 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 01 नशा तस्कर किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

जनपद की धुमाकोट पुलिस ने 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 01 नशा तस्कर अभियुक्त सुरेश रावत (उम्र-42 वर्ष) पुत्र देव सिंह रावत, निवासी- जैतपुर, प्रथम ब्लॉक 265 नई दिल्ली, स्थायी पता ग्राम- बौडी जनपद बागेश्वर को मय वाहन संख्या UP16 GT- 1374 स्वीफ्ट डिजायर में परिवहन करते कस्बा जड़ाऊखांद धुमाकोट के पास से  गिरफ्तार किया है।

पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0सं0-15/2022, धारा 63/72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 (यथा संशोधित उत्तराखण्ड आबकारी अधिनियम 2019)

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : AHTU टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला अपराध सम्बन्ध में किया गया जागरूक


Comments