Uttarnari header

uttarnari

फायर सर्विस की तत्परता व सूझबूझ ने बची बेहोश युवक की जान

उत्तर नारी डेस्क 

चमोली पुलिस कर्तव्यनिष्ठ है और जनता की सेवा के लिए हर पल तैयार है। इसकी एक बानगी देखने को मिली जनपद मुख्यालय में जहाँ फायर सर्विस यूनिट गोपेश्वर ने एक युवक की जान उस वक्त बचा दी जब वो पार्क में बेहोशी की हालत में पड़ा था। बीते दिन शनिवार को करीब 3 :45 पर कुछ बच्चों ने फायर स्टेशन गोपेश्वर पर आकर बताया कि गौरा देवी पार्क निकट फायर स्टेशन गोपेश्वर में एक लड़का बेहोशी की हालत में पड़ा है। फायर सर्विस गोपेश्वर के कर्मियों द्वारा आव देखा न ताव तुरंत अपने वाहन में ले जाकर जिला अस्पताल गोपेश्वर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। समय से इलाज मिलने व तत्काल कार्यवाही पीयूष सोनियाल हाल निवास सुभाष नगर गोपेश्वर की जान बचायी जा सकी जो कि अब स्वस्थ्य है। पीयूष के परिजनों द्वारा फायर सर्विस गोपेश्वर की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें - UP के तस्कर राज्य को बना रहे 'उड़ता उत्तराखण्ड', स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार


Comments