Uttarnari header

uttarnari

UP के तस्कर राज्य को बना रहे 'उड़ता उत्तराखण्ड', स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

नशा कारोबार के खिलाफ अभियान के तहत उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से स्मैक लाकर उत्तराखण्ड में बेच रहे स्मैक तस्कर को 36 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम के लिए समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व काउंसलिंग की जा रही है। इसी क्रम में उधम सिंह नगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की है। पुलिस ने टीम को तस्करों के खिलाफ चेकिंग करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल UA06- D3569 से अंग्रेज सिंह नि0 ग्राम पुलभट्टा को 36 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित 7,280 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मु0FIRNO. 87/22 धारा  8/21/60 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त थाना हाजा के FIR N- 78/22 धारा 8/21/29 में भी फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें - मालिक के घर में नौकर ने किया हाथ साफ, गिरफ्तार


Comments