Uttarnari header

uttarnari

नये बॉयफ्रेंड के साथ हाथ में हाथ डालकर घूम रही थी गर्लफ्रेंड, फिर जमकर चले लात घूसे

उत्तर नारी डेस्क 

रूड़की में एक लड़की को लेकर दो लड़कों के बीच जमकर लात घूसे चले। बताया जा रहा है कि कांवड़ पटरी पर एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके नये बॉयफ्रेंड के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमते हुए देख लिया, जिसे देखकर वह आग बबूला हो गया और इसका विरोध करने लगा। जिसके चलते दोनों युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों युवक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का क्षेत्र के ही सलेमपुर निवासी युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। वहीं, पिछले कुछ समय से युवती का कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के शेरपुर निवासी युवक के साथ भी प्रेमप्रसंग चलने लगा। जिसके चलते युवती अपने पुराने बॉयफ्रेंड से कम बातचीत करने लगी। ऐसे में युवक को युवती पर शक हुआ और उसने जानकारी जुटाई शुरू कर दी। जिसमें उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी और अन्य युवक के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा है। जिसके बाद युवक ने दोनों को रंगेहाथ पकडऩे की ठान ली। वहीं, शनिवार को सलेमपुर निवासी युवक सिविल लाइंस क्षेत्र में किसी काम से आया था। तभी उसने कांवड़ पटरी पर अपनी गर्लफ्रेंड को उसके नये ब्वॉय फ्रेंड के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमते हुए देख लिया। ऐसे में पुराने ब्वॉय फ्रेंड ने इसका विरोध किया। जिस पर दोनों युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई और लात घुसे भी चले। दोनों युवकों की लड़ाई देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : धोका खाए लोगों के लिए इस दुकान में है छूट, पढ़ें पूरी ख़बर


Comments