उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का क्षेत्र के ही सलेमपुर निवासी युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। वहीं, पिछले कुछ समय से युवती का कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के शेरपुर निवासी युवक के साथ भी प्रेमप्रसंग चलने लगा। जिसके चलते युवती अपने पुराने बॉयफ्रेंड से कम बातचीत करने लगी। ऐसे में युवक को युवती पर शक हुआ और उसने जानकारी जुटाई शुरू कर दी। जिसमें उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी और अन्य युवक के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा है। जिसके बाद युवक ने दोनों को रंगेहाथ पकडऩे की ठान ली। वहीं, शनिवार को सलेमपुर निवासी युवक सिविल लाइंस क्षेत्र में किसी काम से आया था। तभी उसने कांवड़ पटरी पर अपनी गर्लफ्रेंड को उसके नये ब्वॉय फ्रेंड के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमते हुए देख लिया। ऐसे में पुराने ब्वॉय फ्रेंड ने इसका विरोध किया। जिस पर दोनों युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई और लात घुसे भी चले। दोनों युवकों की लड़ाई देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : धोका खाए लोगों के लिए इस दुकान में है छूट, पढ़ें पूरी ख़बर