Uttarnari header

हैवान पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

उत्तर नारी डेस्क 

पिता को घर की छत माना जाता है। जिस तरह छत हर मौसम की मार से घर को बचाती है, ऐसे ही समझा जाता है कि पिता परिवार के सभी सदस्यों की हर समस्या और बुरे हालात से रक्षा करेगा। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो जिंदगी नासूर बन जाती है। चाहकर भी इंसान अपनी दिक्कत को लोगों के सामने बता नहीं सकता। किसी अपने से साझा करने पर भी कतराता है। रुड़की में इस तरह के ही राक्षसी पिता की करतूत सामने आई है।  जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार बिहार के रोहतास जनपद के थाना नटवार क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति, जो कि एक फैक्ट्री में टेक्नीशियन है, परिवार के साथ भगवानपुर के एक गांव में किराए पर रहता है।  उसकी बेटी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है। करीब दो साल से दरिंदा बाप अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था। हैरत की बात तो ये है कि परिवार में किसी को कानोंकान खबर तक नहीं लगी। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। पिता की हरकतों से परेशान होकर मंगलवार को छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य और मां को मामले की जानकारी दी। जब पीड़िता ने अपनी व्यथा बताई तो प्रधानाचार्य और मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बाद में प्रधानाचार्य और मां छात्रा को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए पूरी जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, छात्रा के मेडिकल चेकअप के बाद उसके पोक्सो कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसके कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मां और प्रधानाचार्य की मानें तो बेटी काफी समय से किसी से बातचीत नहीं करती थी और गुमसुम रहा करती थी।

यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेटी स्वाति नेगी ने छुआ आसमान, बनीं फ्लाइंग ऑफिसर


Comments