उत्तर नारी डेस्क
शनिवार देर रात हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक कार में पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं साथ बैठे दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बहादराबाद थाना पुलिस ने बताया कि रतमऊ नदी के पास हाईवे पर कांवड़ लेन में चल रही एक कार में पीछे से रफ्तार में आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना पर पहुंचे बहादराबाद थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने तत्काल घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहाँ से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीनों कांवड़िये दिल्ली नंबर की बाइक पर सवार थे, गाड़ी के नंबर के आधार पर अब इनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें - नये बॉयफ्रेंड के साथ हाथ में हाथ डालकर घूम रही थी गर्लफ्रेंड, फिर जमकर चले लात घूसे