उत्तर नारी डेस्क
देहरादून रोड स्थित वेंडिंग जोन के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे लगे विद्युत पोल पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की विद्युत पोल उखड़ गया। जिसके कारण थोड़ी देर के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सड़क पर कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। जिसने भी यह सड़क हादसा देखा उसके होश उड़ गए।
बता दें, ऊर्जा निगम को इस हादसे में काफी नुकसान हुआ है। ऊर्जा निगम ऋषिकेश के डिवीजन एसडीओ अरविंद नेगी के अनुसार ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल उखड़ गया है। उन्होंने बताया की इस विद्युत पोल से अस्पताल के लिए विद्युत लाइन जा रही थी, जिसके चलते अब इस लाइन को दूसरे फीडर से जोड़ दिया गया है। इस हादसे में विभाग का लगभग 80 हजार रुपए का भारी नुकसान हुआ है। विभाग की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई जायेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मां 'काली' को सिगरेट पीता देख भड़के लोग, फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई पर FIR दर्ज