उत्तर नारी डेस्क
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। यहां आज छात्रों द्वारा प्रोफेसर के साथ मारपीट और उनके कपड़े तक फाड़ डालने का मामला सामने आया है। जिससे नाराज प्रोफेसरों ने आज अभद्रता करने वाले छात्रों के खिलाफ विवि की ओर से कार्रवाई करने की मांग को लेकर परीक्षा बहिष्कार किया। जिस वजह से आज आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा आधे घंटे तक बाधित रही।
बता दें, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में इनदिनों सेमेस्टर परीक्षाएं जारी हैं। वहीं, मारपीट के मामले को लेकर विवि के प्रोफेसरों के अनुसार, बीते रोज परीक्षा कक्ष में चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास से मोबाइल मिला, जिससे वह नकल कर रहा था। ऐसे में प्रोफेसर ने उस छात्र को मोबाइल जमा कराने को कहा तो छात्र मारपीट पर उतारू हो गया। यही नहीं, उस छात्र ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर एक असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान छात्रों ने प्रोफेसर के कपड़े भी फाड़ डाले। इस घटना से नाराज प्रोफेसरों ने आज परीक्षा में ड्यूटी देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद विवि प्रशासन ने बैठक बुलाई। जिसमें नाराज प्रोफेसरों ने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में किसी भी फैकल्टी के लिए परीक्षा से संबंधित कोई भी ड्यूटी करना संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने अभद्रता करने वाले छात्रों के खिलाफ विवि की ओर से कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान विवि प्रशासन ने प्रोफेसरों को समझते हुए परीक्षा ड्यूटी देने के लिए कहा गया। जिसके बाद प्रोफेसरों का गुस्सा शांत हुआ और 8 बजे से शुरू होने वाली परीक्षाएं 8.30 बजे शुरू हुई। छात्र तो 7:30 बजे ही परिसर पहुंच गए थे, लेकिन कोई भी प्रोफेसर परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंचा, जिससे छात्र मैदान में ही परीक्षा का इंतजार करते रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : रोडवेज बस बेडे में हर साल 60 नईं बसें होंगी शामिल