उत्तर नारी डेस्क
श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही श्री नीलकंठ महादेव -2022 की यात्रा लगातार जारी है। नीलकंठ महादेव और बम बम भोले के जयकारों के बीच शिवभक्त नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन कर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है। जिसके क्रम में दिनांक 24.07.2022 को नीलकंठ यात्रा पर आये एक कावड़ यात्री को खैरखाल में अचानक चलते-चलते हार्ट अटैक आ गया। ड्यूटी पर कार्यरत थानाध्यक्ष कालागढ़ अमरजीत सिंह मय पुलिसकर्मी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हार्ट अटैक आये यात्री को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। सड़क पर जाम अधिक होने की वजह से थानाध्यक्ष मय पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कंधे पर उठाकर तत्काल काफी दूर खड़ी 108 एंबुलेंस में बिठाकर उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। नीलकंठ में तैनात पुलिस कार्मिकों द्वारा मानवता भरे कार्य और कावड़ यात्रियों को अपने गन्तब्य स्थानों तक पहुचाने के कार्यों को बडी बेखुबी से किया जा रहा है। जिसमें कावड़ यात्रियों के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को धन्यवाद देकर भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल बैंक ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन