उत्तर नारी डेस्क
स्थानीय व्यक्ति मो. रिसाद के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार दोपहर को लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति काफी समय से घूम रहा था। इसी बीच मस्जिद के पास गली में कपड़े की दुकान में खरीदारों की काफी भीड़ लगी गयी थी। तभी उस अज्ञात व्यक्ति ने मौका देखकर कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रही 3 महिलाओं के पीछे खड़े होकर उनके बाल काटने लग गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी तो उसने युवक को टोकते हुए पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह रफूचक्कर हो गया। लेकिन, चोटी से काटे गए बाल भी वहीं पर गिर गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का मोहाल बना हुआ है।
बता दें, इस मामले में लकड़ी पड़ाव क्षेत्र निवासी मो. फरमान ने कोटद्वार पुलिस चौकी में तहरीर दर्ज करवाई है। वहीं, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक दुकान की ओर आता और उसके बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार रोडवेज बस पिकअप को घसीटते हुए पेट्रोल पंप में घुसी, मशीनों के उड़े परखच्चे