Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बिना पार्किंग सुविधा के खुल रही बड़ी दुकानें बढ़ा रही जाम की समस्या

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वारवासियों को जाम के झाम से वैसे ही मुक्ति नहीं मिल पा रही है। तो लगे हाथ बीते दिन कोटद्वार के व्यस्ततम रोड देवी रोड पर जाम लगने की एक और जगह का शुभारंभ हो गया। जिस वजह से उस मार्ग से गुजर रहे वाहनों के कारण आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

बता दें, बीते दिन बुधवार को मोटर नगर में केदार फिलिंग पेट्रोल पंप के सामने विशाल मेगा मार्ट का शोरूम का शुभारंभ हुआ है। लेकिन इस विशाल मेगा मार्ट शोरूम में पार्किंग की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जिस वजह इस शोरूम में आने वाले लोगों द्वारा सड़क पर दाएं बाएं वाहनों को खड़ा किया जा रहा हैं, जिससे जाम की स्थिति बन रही है। यह शोरूम लोगों को सुविधा देने का बजाये दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। जिसके कारण शासन प्रशासन और इस शोरूम को अनुमति देने वाले विभाग सवालों के घेरे में आ गया है। सवाल खड़े किये जा रहे है कि क्यों बिना पार्किंग के इस शोरूम को परमिशन दी गई है।

जैसे की आप सब जानते ही है कि घर से अपनी दुकान या काम पर आने वाले लोग अपने वाहनों को पार्किंग के अभाव में सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं, इसके अलावा बेलगाम वाहन चालक कहीं भी गाड़ी रोक कर सवारी बिठाते और उतारते रहते हैं। इसी तरह शहर के मुख्य चौराह झंडाचौक और नजीबाबाद चौक पर भी हरवक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। दूसरी ओर खड़े वाहनों से टकराकर हादसे होने की आशंका भी बनी रहती हैं। वहीं, सबसे ज्यादा जाम नजीबाबाद चौराहा, देवी रोड, बद्रीनाथ मार्ग, स्टेशन रोड, झंडाचौक और पटेल मार्ग पर लगता है। इसके बावजूद भी बिना पार्किंग वाले शोरूम को अनुमति दी गई। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. ओपीएस नेगी


Comments