Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. ओपीएस नेगी

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी में स्थित उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के लिए नए कुलपति मिल गया है। प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी के कार्यों को देखते हुए उन्हें दोबारा तीन साल के लिए उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। इस संबंध में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि) ने आदेश जारी किया। 

आपको बता दें, प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी फरवरी 2019 में यूओयू के कुुलपति बने थे। उनका यह कार्यकाल फरवरी में खत्म हो गया था। इसके बाद उनका कार्यकाल छह महीने बढ़ाया गया था। आगामी अगस्त में कार्यकाल संपन्न होना था। लेकिन, इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से 24 फरवरी को कुलपति पद के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया गया था। सूत्रों माने तो देशभर से लगभग 250 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन इनमें से एक भी योग्य उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में ओपीएस नेगी को ही एक बार फिर से कुलपति नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : चमोली जिले से बादल फटने की ख़बर, यात्रियों को रोका गया


Comments