Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चलाने के लिए रोहित डंडरियाल ने हाई कोर्ट में किया केस फाइल

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन "मसूरी एक्सप्रेस" का संचालन पूर्व की भांति हो इसके लिए उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने कोर्ट में केस किया है। यह ट्रेन 21.03.2020 से कोटद्वार में बन्द हैं। जिस वजह से गढ़वाल आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए कोटद्वार निवासी रोहित डंडरियाल मसूरी एक्सप्रेस व लखनऊ कोच को फिर से शुरू करने के लिए काफी समय से प्रयासरत है। 

आपको बता दें, रोहित डंडरियाल द्वारा कोर्ट में दर्ज कराये गए केस में उन्होंने "मसूरी एक्सप्रेस" में हावड़ा-लखनऊ के लिए लगने वाले कोच को भी पुनः शुरू करने का जिक्र किया है। वहीं, रोहित ने केस में ट्रेन के संचालन के बंद होने से गढ़वाल के कई जिलों को हो रहे नुकसान और सैनिकों व उनके परिजनों को, साथ ही व्यापार और पर्यटन में हो रहे नुकसान का भी जिक्र किया है। अब देखना होगा की कोर्ट इस मामले में अपना क्या निर्णय लेती है।

यह भी पढ़ें - स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने DM व SSP से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विषयों पर की बैठक


Comments