Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दुकान के ताले तोड़ नकदी समेत खाने-पीने का सामान किया चोरी

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वहीं अब ताजा मामला भाबर क्षेत्र से है। जहां चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे खाने-पीने का सामान समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में दोषियों के खिलाफ तहरीर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ स्थित मुख्य बाजार भरत चौक में पिज्जा किंग नाम से एक बेकरी की दुकान है। जहां एक जुलाई की रात को दुकान स्वामी दुकान पर ताला लगाकर घर चले गए थे। दो जुलाई को वह तहसील के काम से कोटद्वार गए और तहसील के काम निपटाने के बाद शाम को जब दुकान पर आए तो देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हैं। दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और वहां से चोरों ने खाने-पीने के सामान के साथ करीब दो हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने कलालघाटी पुलिस चौकी में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, 2 घायल


Comments