Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : देवर संग पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 26.07.2022 को वादी दयाराम पुत्र भगवा सिंह निवासी-ग्राम खेड़ी जट, थाना नहटौर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने कोतवाली कोटद्वार में अपने पुत्र रिंकू कुमार (उम्र-38 वर्ष) की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-193/2022,धारा-302 भादवि0 बनाम ओमप्रकाश आदि पंजीकृत किया गया।  

पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित /शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण (1) ओमकार उर्फ ओमकुमार, (2) श्रीमती दीक्षा पत्नी स्व0 रिंकू कुमार को आज दिनांक 27.07.2022 को काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अब तक की पुलिस विवेचनात्मक कार्यवाही में प्रकाश में आया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के आपस में प्रेमप्रसंग होने के कारण मृतक रिंकू की हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्ततों को 14 दिवस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है| 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

1.ओमकार उर्फ ओमप्रकाश (उम्र-20 वर्ष) पुत्र दयालराम, ग्राम-खेड़ी जट, थाना-नहटौर, जनपद-बिजनौर (उ0प्र0) हाल निवास-काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार, जनपद पौड़ी।

2.दीक्षा (उम्र-24) पत्नी स्व0 रिंकू कुमार नि0 उपरोक्त। 

यह भी पढ़ें- देहरादून : बाइक की टक्कर से हवा में उड़ी महिला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

Comments