Uttarnari header

uttarnari

मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क

मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून एचएनबी कॉम्प्लेक्स स्थित उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय (आर्ट गैलरी) पहुंचकर राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जहां इस दौरान मंत्री सतपाल बोले कि प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्र और प्रदेश के विभिन्न कलाकारों को अपनी रचनाओं का प्रस्तुतिकरण करने का मौका मिलेगा। हमें चाहिए कि हम मिलकर प्रदेश की लुप्त होती कला के साथ साथ इन कलाओं को आगे बढ़ा रहे कलाकारों का उत्साहवर्धन करें। मुझे लगता है कि संस्कृति विभाग के माध्यम से हम इस दिशा में पूरी तरह से प्रयासरत भी हैं। संस्कृति मंत्री महाराज ने कहा कि वह राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमेशा कलाकारों को सम्मान देने के पक्ष में रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में ललित कला, नाट्य कला और साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कलाकारों को भी इस हेतु समय-समय पर सरकार को अपने सुझाव देने चाहिए। 

महाराज ने देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और ललित कला अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के चेयरमैन नंदलाल ठाकुर को भी इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव संस्कृति हरीश चंद्र सेमवाल, निदेशक श्रीमती बीना भट्ट, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कुसुम पांडे, महेश पांडे, साक्षी कोठियाल, पुष्पा रावत, रविंद्र पडिहार, मनोज पांडे, अंशु मोहन आदि उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें - प्रदेश सरकार राशन कार्ड सरेंडर करने वालों को करेगी सम्मानित


Comments