Uttarnari header

uttarnari

अपने लाल को बचाने बाघ से लड़ गई माँ

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में बाघ और गुलदार की धमक बढ़ती ही जा रही हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं। वहीं, अब मानव वन्यजीव संघर्ष का ताजा मामला रामनगर  के कोटा रेंज से सामने आया है। जहां अपने बच्चे के साथ मवेशी चराने गई महिला पर घात लगा कर बैठे एक बाघ ने हमला कर दिया। जिस पर महिला ने खुद को और अपने बच्चे को बाघ से बचाने के लिए हिम्मत नहीं हारी और पूरी शक्ति से प्रतिरोध कर बाघ से भिड़ गई। आखिरकार बाघ को भी महिला के आगे झुकना पड़ा और मां और बेटे दोनों को छोड़ बाघ जंगल की ओर भाग गया। हालंकि बाघ के हमले से महिला के जांघ व कमर में घाव हो गया है। उसे संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती में कराया गया है। फ़िलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

वहीं बाघ के हमले की सूचना पर गांव पहुंचे कोटा रेंजर रमेश ध्यानी ने अपने वाहन से महिला को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। रेंजर ध्यानी ने बताया महिला पर बाघ ने ही हमला किया है। वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है। वन विभाग का जो प्रावधान है, उसके मुताबिक मुआवजा दिया जाएग।

Comments