उत्तर नारी डेस्क
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के साथ कई बार हादसों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहते हैं। जहां थोड़ी सी लापरवाही और जल्दबाजी जीवन पर भारी पड़ जाती है। इनसे बचने के लिए ही रेलवे तरह-तरह के नियम बनाता है।
अब ऐसा ही एक दुर्घटना का वीडियो हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जिसमें आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार एक शख्स की जान बचाते नजर आ रहे है। वीडियो में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करता है, लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है। वह ट्रेन के नीचे आने ही वाला होता है कि इतने में आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार उसको अपनी ओर खींच उनकी जान बचा लेते हैं।
गनीमत रही कि वहां मौजूद आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार की नजर उस पर पड़ गई। जिन्होंने जैसे-तैसे युवक को खींच लिया और इसकी वजह से उसकी जान बच गई। यदि पल भर की देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस दौरान युवक को मामूली रूप से चोट भी आई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : न्याय के रहस्यमयी देवता, जहां चिट्ठी लिखने से पूरी हो जाती है मनोकामना