उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मॉनसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में हर तरफ बारिश से जलजमाव है, ऐसे में सांपों का कहर भी बढ़ गया है। बता दें, अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत बयाला खालसा ग्राम पंचायत में एक महिला की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान बयाला खालसा निवासी 46 वर्षीय विमला देवी पत्नी केशव दत्त भट्ट मंगलवार को खेतों में काम कर रही थीं। सांप के डसने के बाद परिजन महिला को आनन-फानन में सोमेश्वर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतका के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है।बता दें, अस्पताल के चिकित्सक डॉ आनंद नारायण तिवारी ने बताया है कि महिला को जहरीले सांप ने डसा था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं, बुधवार को मृतका की सोमेश्वर श्मशान घाट में अंत्येष्टि की गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
यह भी पढ़ें - गदेरे में डूबे दो बच्चे, परिवार में मचा कोहराम