Uttarnari header

uttarnari

पतंजलि ने बनाया हरित क्रांति एप, सरकार करेगी प्रयोग

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। इस बैठक में पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री ने पतंजलि द्वारा बनाए गए हरित क्रांति एप को पायलट आधार पर उपयोग करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री धामी ने सचिव कृषि की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि समिति इस बात की सम्भावना देखेगी कि पतंजलि द्वारा भू अभिलेखों, खेती से संबंधित जानकारियों को डिजिटल करने के लिए किए गए कार्य विभिन्न विभागों के लिए कितने उपयोगी हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं से तभी फायदा पहुंचाया जा सकता है जब सारी जरूरी प्रक्रियाएं सरल हों और इनमें गैर जरूरी औपचारिकताएं न हों। जनता की संतुष्टि जरूरी है। सरकार और संस्थानों के परस्पर सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सकता है। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली, नितेश झा, डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - विकासखण्ड द्वाराहाट में शुरु हुई बालवाटिका कक्षाएं, समावेशी व खुशहाल वातावरण में पढ़ेंगे बच्चे  

Comments