उत्तर नारी डेस्क
बारिश आते ही नमी वाली जगहों पर मशरूम उगने शुरू हो जाते हैं। इस सब्जी को ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके तक खाने में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कभी-कभी इस मशरूम की जंगली प्रजाति यानी कुकुरमत्ता कहीं भी आसानी से उग जाती है। जिसे खाने से तबीयत खराब हो जाती है। कई बार ग्रामीण इस तरह के मशरूम को खाने की वजह से बीमार पड़ जाते हैं। अब ऐसी ही एक ख़बर पौड़ी जिले के पोखरी गांव से है। जहां मशरूम की जंगली प्रजाति को खाने से गर्भवती समेत एक ही परिवार के 6 लोग बीमार हो गए हैं।
जानकारी अनुसार पौड़ी जिले के पोखरी गांव निवासी प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उनका बड़ा भाई जंगल से सफेद रंग की मशरूम लाया था। मशरूम को अच्छी तरह से पकाने के बाद उसके माता-पिता समेत परिवार के सभी 5 सदस्यों ने उसे खाया। जबकि, एक पड़ोसी महिला ने भी जंगली मशरूम को खाया था। मशरूम खाने के बाद सभी लोगों को चक्कर व उल्टियां शुरू हो गईं। काफी घरेलू उपचार करने के बाद भी जब कोई असर नहीं हुआ तो 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को देर रात जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल पौड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। जिससे उनकी जान बच पाई।
वहीं, पौड़ी जिला अस्पताल की डॉक्टर प्राची ने बताया कि सभी लोगों का बीपी व ईसीजी करने के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी गईं। समय रहते मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल, सभी की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, मशरूम खाने से बीमार गर्भवती महिला को निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार ट्रक ने सेना के जवान की बाइक को रौंदा, मौके पर मौत