Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार ट्रक ने सेना के जवान की बाइक को रौंदा, मौके पर मौत

उत्तर नारी डेस्क 

कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित जैंटा गांव के रहने वाले भारतीय सेना में तैनात यशदीप की नंदप्रयाग बाजार पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने यशदीप की बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि यशदीप छुट्टी पर घर आया हुआ था और हंसी-खुशी छुट्टी बीत रहा था। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को 30 वर्षीय यशदीप सिंह पुत्र लखपत सिंह बाइक से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे, पर किसे पता था कि ये सफर यशदीप की जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। इस दौरान विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने यशदीप की बाइक को टक्कर मार दी और यशदीप बाइक से छिटककर सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जवान दम तोड़ चुके थे। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस चौकी नंदप्रयाग को दी गई, जिसके तहत  पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें - अफीम तस्कर अकरम मलिक गिरफ्तार, किलोभर अफीम बरामद


Comments