Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकअप, पांच गंभीर घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पौड़ी जिले का का है। यहां थलीसैंण-रामनगर मोटर मार्ग पर गैस गोदाम के पास में बीते देर रात एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में वन विभाग के कर्मचारी और मजदूर सवार थे। 

थलीसैंण थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 10 बजे हरेला पर्व के दृष्टिगत वन विभाग नर्सरी थलीसैंण से पौधे लेकर जिवई जा रहा था, जो डाट पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी पुलिस बल व फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वाहन में वन विभाग के कर्मचारी व मजदूर सवार थे। जिन्हें 108 एंबुलेंस व वन विभाग के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण लाया गया। हादसे में वन आरक्षी अरविंद कुमार (38 )बेजरो बीट निवासी कोटद्वार, चालक संदीप रावत (30) निवासी ग्राम कुंड बेजरो, हरेंद्र सिंह (28) निवासी ग्राम जिवई, देवेंद्र सिंह (32) निवासी तोलयो कुंड बेजरो तथा सतीश सिंह (30) निवासी जिवई घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें - श्रीनगर : युवती ने अलकनंदा में लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू


Comments