Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने गुमशुदा बालक को देहरादून से किया सकुशल बरामद

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 27.06.2022 को वादी श्री सतीश पुरी निवासी बद्रीनाथ रोड़ निकट एसबीआई श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि उनका बालक प्रियांशु पुरी घर ने नाराज होकर कही चले गया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर गुमशुदगी क्रमाक 04/2022 पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एव सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 02.07.2022 को गुमशुदा बालक को देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

*पुलिस टीम-: *

• उपनिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार

• आरक्षी 481 ना0पु0 संदीप चौहान

यह भी पढ़ें - पुलिसकर्मी द्वारा दिया गया ईमानदारी का परिचय, ड्यूटी के दौरान मिले मोबाइल को किया मालिक के सुपुर्द

Comments