Uttarnari header

uttarnari

अपहरण की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, पकड़े जाने पर हुआ ये हाल

उत्तर नारी डेस्क 

एक युवक को अपने ही अपहरण की झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा। बता दें, रुद्रपुर शहर के मेट्रोपोलिस मॉल के एंट्री गेट से कुछ अज्ञात युवकों द्वारा एक व्यक्ति को अपहरण कर ले जाने की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस अपहरण की सूचना देने वाले युवक को बरामद करने के लिए रवाना हो गई और पुलिस द्वारा सूचना देने वाले आकाश उर्फ दीपक समेत चार अन्य युवकों को बरामद कर लिया।

पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि डायल 112 पर अपने अपहरण की सूचना देने वाले आकाश कुमार उर्फ दीपक पुत्र प्रेम पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम दलकी रामपुर उत्तरप्रदेश हाल पता मेट्रोपोलिस B-1-3-02, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के द्वारा गलत सूचना दी गई थी। सिडकुल पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम में झूठी सूचना देने वाले आकाश कुमार उर्फ दीपक के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला गया है। भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें - नाबालिग बच्ची को दरिंदे से बचा लाई पुलिस, दरिंदा गिरफ्तार


Comments