उत्तर नारी डेस्क
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि विगत माह में भी हमारी एस0ओ0जी0/साईबर की टीम के द्वारा करीब 1.50 लाख के खोये मोबाईल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये थे। कई लोगों की थाना/कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, उक्त मोबाईल फोनों को हमारी साईबर/SOG की टीमों द्वारा सर्विलांस पर लगाया गया, जिसके बाद यह 13 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश आपराधिक घटनाएं मोबाईल के जरिए हो रही हैं ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें साथ ही मोबाईल खोने पर इसकी जानकारी तुरन्त पुलिस को दें। नया मोबाईल खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें। इस दौरान अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर करते धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार