Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में पहली बार भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें इसके अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उधर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और पौड़ी ने जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। 

गौर हो कि प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश से भूस्खलन होने से कई संपर्क मार्ग बाधित चल रहे हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में नैनीताल और
पौड़ी में भारी से भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है। बताया कि इस बाबत राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। 

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हो तो मूवमेंट नहीं करें। यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी सावधानी के साथ मूवमेंट करें। वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 

यह भी पढ़ें - युवकों संग दो युवतियां शराब के नशे में मदहोश, जमकर काटा बवाल

Comments