नारी सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच हरिलोक तिराहे के पास मचा ये बवाल जब जनता से देखा न गया तो किसी व्यक्ति ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने डॉक्टरी करवाई तो पुष्टी हुई कि सभी ने जमकर जाम लड़ाए भी और गटके भी। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने की वजह से फिलहाल सभी पुलिस के मेहमान हैं। कह तो रहे हैं कि "छोड़ दो! हम नादान हैं गलती हो गई" लेकिन इनकी हरकतें देखकर पुलिस को विश्वास नहीं हो रहा है कि ये लोग आगे जाके ऐसा नहीं करेंगे।
नाम पता अभियुक्त-
1- राहुल निवासी सेक्टर-31 फरीदाबाद, हरियाणा
2- अभि निवासी सेक्टर-31 फरीदाबाद, हरियाणा
3- सागर निवासी नई बस्ती गुड़गांव, हरियाणा
4- युवती निवासी सेक्टर 12 गुड़गांव, हरियाणा
5- युवती निवासी सेक्टर 19 झाड़सा, हरियाणा
यह भी पढ़ें - देहरादून : ED अधिकारी की पत्नी का घर में लटकता मिला शव