उत्तर नारी डेस्क
आगामी नीलकंठ महादेव सावन मेला- 2022 के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी कावड़ मेला विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला संतोष सिंह कुँवर, चौकी इंचार्ज नीलकंठ द्वारा कांवड़ में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर नीलकंठ से लक्ष्मण झूला तक पैदल चलकर सभी स्थानों पुंडरासु, धांदला पानी, झिलमिल गुफा, मोनी बाबा आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : AHTU टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को दिल्ली से बरामद कर सकुशल किया गया परिजनों के सुपुर्द