Uttarnari header

uttarnari

मालिक के घर में नौकर ने किया हाथ साफ, गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 01.07.2022 को दीपक राणा निवासी वार्ड न0 02 थाना केलाखेडा द्वारा दी गयी तहरीर दिनांक 29/30/6/2022 की रात्रि को ग्राम गणेशपुर से वादी के नौकर राम किशोर द्वारा ट्रैक्टर महिन्दा अर्जुन रजि० न० UA 06 B A 4828 मय ट्राली मे, 01 इन्वेटर, 02 वैटरे,02 ट्राली के रिम, 03 टोचन, 01 फावडा, 01 कूलर, 10 कुन्तल अन्य लोहा, 10 कुन्तल गेहू चोरी करने के संबंध में तहरीर के आधार पर FIR NO 88/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार चोरी की घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा राम किशोर पुत्र नन्हे नि0 गणेशपुर थाना केलाखेडा को ग्राम कचूर डाडी थाना आवला जिला वरेली (उ0 प्र0 ) के एक खाली पड़े घर से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर बताया कि दलीप सिह नि० किलावली थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर के घर भी चोरी का सामान पड़ा है। हम लोगो ने मिलकर लालच में आकर घटना को कारित किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर दलीप सिह के घर से सामान के साथ गिरफ्तार किया गया । 

नाम पता अभियुक्त गण

1- राम किशोर पुत्र नन्ने नि0 गणेशपुर थाना केलाखेडा उधमसिंहनगर उम्र 35 वर्ष

 2- दलीप सिह पुत्र जागर सिह नि0 केलावली थाना कुण्डा जिला उधमसिंहनगर उम्र 50 वर्ष

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बरस सकते हैं बादल, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी


Comments