उत्तर नारी डेस्क
बता दें, पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि वो 2 सालों से कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रही है। इसी दौरान करीब डेढ़ साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर राहुल शाह नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी। फिर इंस्टाग्राम पर धीरे-धीरे उनकी बातचीत बढ़ने लगी तो वह उसके झांसे में आकर उसने अपनी निजी फोटो आरोपी युवक के साथ शेयर कर दी। जिसका फयदा उठाकर आरोपी ने ब्लैकमेल कर 7 महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। जिससे परेशान होकर पीड़िता न पूरा मामला अपने परिजनों को बताया और नगर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर देने के बाद आरोपी ने थाने में आकर माफी मांगी और दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने का वादा किया। लेकिन युवक ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और छात्रा के माता पिता और भाई को अलग-अलग नंबरों से फोन पर धमकियां देने लगा। साथ ही छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो उसके गांव के लोगों व दोस्तों को भी भेजने लगा। पीड़िता का आरोप है कि, कुछ समय पहले उसका रिश्ता तय हुआ था। आरोपी ने उस लड़के को भी उसकी अश्लील तस्वीर और वीडियो भेज दी। नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मच्छी बाजार निवासी आरोपी राहुल शाह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। .
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड रोडवेज की महिला कंडक्टर ने सिगरेट पीने से किया मना, यात्री ने की मारपीट