Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड रोडवेज की महिला कंडक्टर ने सिगरेट पीने से किया मना, यात्री ने की मारपीट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड रोडवेज बस में महिला कंडक्टर के साथ यात्री द्वारा चप्पल से मारपीट और चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला कंडक्टर द्वारा रोडवेज बस में सिगरेट पीने से मना करने पर एक यात्री आग बबूला हो उठा। महिला कंडक्टर ने उसे समझाया भी की रोडवेज बसों में धूम्रपान करना निषेध है। यात्री को महिला कंडक्टर का इस तरह विरोध करना पसंद नहीं आया और उसने चप्पल से वार कर दिया। यही नहीं वह महिला कंडक्टर के 700 रुपए लेकर भी भाग गया। हालांकि यात्रियों व ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा भी किया था, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस मंगलवार को हरिद्वार से रामनगर जा रही थी। बस शाम के समय जब नगीना के आसपास पहुंची तो एक युवक बस में सिगरेट पीने लगा। बस में सवार अन्य यात्रियों ने इस पर आपत्ति जताई और महिला कंडक्टर को सिगरेट पीने से मना करने को कहा। जिस पर महिला कंडक्टर ने यात्री को टोका और उसे सिगरेट नहीं पीने को कहा। बार-बार मना करने पर भी जब युवक नहीं माना तो कंडक्टर ने उसको थप्पड़ जड़ दिया। जैसे ही बस धामपुर क्षेत्र के हबीबवाला अड्डे पर पहुंची तो उक्त युवक ने उतरने के लिए बस रुकवा ली। बस रुकने के बाद जैसे ही महिला कंडक्टर ने खिड़की खोली तो युवक ने अपने पैर से चप्पल निकालकर वार कर दिया और हाथ से सात सौ रुपये छीनकर भाग गया। कंडक्टर बस लेकर बिना कार्रवाई के वहां से चली गई। उधर, धामपुर कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के कोहली की चमकी किस्मत, ड्रीम-11 में जीते 1 करोड़


Comments