Uttarnari header

पुलिसकर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान यात्री के खोये हुये मोबाइल को सकुशल बरामद कर किया सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क



दिनांक 20.07.2022 को चौकी नीलकंठ क्षेत्र में जिला परिषद बैरियर के पास आरक्षी 146 ना0पु0 संदीप नेगी को ड्यूटी के दौरान एक Apple iPhone 13 कीमत लगभग रु0-68,000/- का मोबाइल फोन मिला। उक्त कर्मी द्वारा आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने तथा काफी तलाश के पश्चात उक्त मोबाइल के स्वामी भगवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी- ऋषिकेश साहब नगर को जिला परिषद बैरियर पर बुलाकर उनका मोबाइल सकुशल सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी श्री भगवान सिंह व कावड़ यात्रियों के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

यह भी पढ़ें- तहसीलदार किच्छा ने बाढ़ राहत चौकियों का किया निरीक्षण


Comments