Uttarnari header

uttarnari

मिठाई कारोबारी से पुराने चेले ने मांगी 20 लाख की फिरौती, रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी

उत्तर नारी डेस्क 

हमारा इरादा बेरोजगारी और कमजोर बिकवाली पर तंज कसना तो बिल्कुल नही है लेकिन ताजा मामला खुद-ब-खुद इस ओर ईशारे कर रहा है। इस स्टोरी लाइन का लीड़ विलन एक इंजिनियरिंग कर चुका 22 वर्षीय नवयुवक है जो कोर्स कम्प्लीट करने के बाद कुछ समय के लिए बतौर कैशियर मिठाई की दुकान पर काम करता है। 

जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ ही रही होती है कि युवक की दुकान के मालिक से किसी बात पर खटपट हो जाती है और युवक कैशियर की नौकरी से निकाले जाने पर स्वयं का एक रेस्टोरेंट कनखल क्षेत्र में खोलता है लेकिन काफी कर्जा होने पर कर्जे से मुक्ति के लिए फर्जी सिम ख़रीदकर नामी कारोबारी गोयल स्वीट्स शॉप के मालिक प्रणव गोयल को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगता है। रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच की तो उनका पूर्व कैशियर ही घटना का मास्टरमाइंड निकला। 

नवनियुक्त ज्वालापुर कोतवाल आर०के० सकलानी ने अपने अनुभव का नमूना पेश करते हुए रेल चौकी प्रभारी SI प्रवीन रावत व अन्य मातहत के सहयोग से सूचना मिलने के 06 घंटे के भीतर इन इंजीनियर (घाटे में चल रही मिष्ठान भण्डार के मालिक) दीपक निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर वसूली में प्रयुक्त मोबाइल और सिम सहित दबोच लिया। ज्वालापुर पुलिस अब अभियुक्त को फर्जी ID पर सिम उपलब्ध कराने वाले दुकानदार की तलाश में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकअप, पांच गंभीर घायल


Comments