Uttarnari header

uttarnari

पति के उकसाने पर पत्नी ने नहर में छलांग लगाकर कर ली थी आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

अप्रैल माह के अन्तिम दिनों में घटी एक घटना शायद आप सभी के जेहन में होगी जहां पति-पत्नी अपने बच्चे को नहर किनारे रोता हुआ छोड़ आत्महत्या के मकसद से नहर में कूद गए। मौके पर पहुंची कलियर पुलिस ने रोते हुए बच्चे को गोद में उठाकर चुप कराते हुए पूछा तो मासूम ने बताया कि मम्मी पापा में झगड़ा हुआ था। पहले मम्मी नहर में कूदी और फिर पापा भी कूद गए।

नहर में सघन चैकिंग अभियान चलाने के बाद पुलिस ने मृतका का शव दिनांक 04.05.2022 को आसफनगर झाल से बरामद किया। मामले में अचंभित करने वाला वाक्या तब घटा जब मृतका की तेरहवीं के एक दिन बाद उसका पति नाटकीय अंदाज में घर लौट आया। मृतका के भाई की तहरीर पर पिरान कलियर पुलिस ने मृतका के ससुर व पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। विवेचना की कमान स्वयं SO पिरान कलियर मनोहर सिंह भण्डारी संभाल रहे हैं। 

विवेचना, साक्ष्य एवं गवाहों के बयानों के आधार पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त बीरबल उर्फ दीपक द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसे प्रताड़ित किया गया। लगातार हो रहे मानसिक उत्पीड़न के चलते विवाहिता ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, बीती 5 जुलाई को धारा 302 IPC के स्थान पर धारा 306 IPC के तहत अभियुक्त बीरबल उर्फ दीपक निवासी झिड़ियानग्रट भगवानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर उपजिला कारागार रुड़की में दाखिल किया गया।

यह भी पढ़ें - कांवड़ यात्रा को लेकर वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन प्लान


Comments