उत्तर नारी डेस्क
आजकल सेल्फी लेना आम बात है, लोग सेल्फी लेने के इतने दीवाने हो गए हैं कि वो न मौका देखते हैं और न जगह। लेकिन कभी-कभी इस तरह की हरकत जान पर बन आती है। वहीं अब ताजा मामला ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास का है। जहां एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में जा गिरा।
जानकारी अनुसार दिल्ली से उत्तराखण्ड भ्रमण पर आये तीन दोस्तों में से एक दोस्त सड़क किनारे खड़ी चट्टान के पास सेल्फी लेते वक्त अपना संतुलन खो बैठा। जिससे वह पत्थरीली चट्टान से लुढ़ककर कई मीटर नीचे खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के गिरने की आवाज सुन उसके साथ आए युवकों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला। वहीं युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल (29 साल) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाली फिल्म थोकदार को देखने सिनेमाघर में उमड़ी भीड़, फिल्म को मिल रहा दर्शकों का प्यार