Uttarnari header

uttarnari

बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस चलाएगी “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान

उत्तर नारी डेस्क 

किसी चौराहे, सड़कों पर बच्चों को भीख मांगते देख हमारी पहली प्रक्रिया क्या होती है, हम क्या सोचते हैं। हम जैसे अधिकतर लोगों को ऐसा लगता है कि हमारे कुछ देने से उन बच्चों का, परिवार का भला हो जाएगा। हमारे कुछ देने भर से बच्चा भीख मांगना बंद कर देगा, लेकिन सच्चाई इसके इतर है। यदि हमारे देने भर से इनका भला हो जाता तो ये सालों तक भिक्षावृत्ति नहीं कर रहे होते। उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां भी आपको बच्चे या तो अकेले या परिवार के साथ भिक्षावृत्ति करते मिल जाएंगे। इसके पीछे कई कारण हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति का खराब होना ,भिक्षवृत्त की परंपरा, गैंग द्वारा बच्चों का इस्तेमाल किया जाना आदि है। प्रदेश में बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से बाहर निकालने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रही है। इसके जरिए मासूम बच्चों को भिक्षा की प्रवृत्ति से छुटकारा दिलाकर शिक्षा दिलाए जाने की कोशिश होगी। 

बता दें, बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृति की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आगामी 01 अगस्त से पूरे प्रदेशभर में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 02 माह तक ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जायेगा, जिसकी थीम “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” है। अभियान के तहत भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित कर शिक्षा दिलाना है। ऑपरेशन मुक्ति अभियान को जनपद उत्तरकाशी में सफल बनाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज दिनांक 29.07.2022 को अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/नोडल एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में CWC,समाज कल्याण विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, DTF, चाईल्ड हेल्पलाईन आदि विभागों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को आपसी समन्वय व तालमेल बनाकर ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। जनपद स्तर पर भिक्षावृति में संलिप्त बच्चों की अधिक से अधिक काउंसलिंग कर उनकों शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु बताया गया। उत्तरकाशी पुलिस की AHTU  की टीम के नेतृत्व में यह अभियान 01 अगस्त से जनपद में वृहत स्तर पर चलाया जायेगा।

उक्त गोष्ठी में चिक्तिसा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से डॉ0 शैलेन्द्र विजल्वांण, उ0नि0 गीता महिला(काउंसलिंग सेल), दीपक उप्पल ( चाईल्ड लाईन 1098) पूनम राणा (श्रम विभाग), हिमानी पंवार (बाल विकास विभाग), उत्तम सिंह गुसांईं (CWC) आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें - एक्सीडेंट में घायल को समय से अस्पताल पहुँचाकर CPU ने बचाई जान


Comments