Uttarnari header

uttarnari

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ पर यातायात सुचारू, यात्रियों ने ली राहत की सांस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में देर रात से मूसलाधार बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं। बरसात के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिले में लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ बंद हो गया था। साथ ही इसका वैकल्पिक मार्ग खांकरा छांतीखाल, तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली भी बन्द हो गया था। मेदनपुर तिलवाडा के पास भी पहाड़ी से निरन्तर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। वहीं, अब कड़ी मशक्कत के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ और केदारनाथ हाईवे भटवाड़ीसैंण के पास यातायात सुचारू कर दिया गया है। लेकिन अभी तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग को खोलने का कार्य जारी है। 

बता दें, इस समय जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित सिरोबगड़ के पास बाधित चल रहा राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही हेतु पूर्ण रूप से खुल गया है। यह स्थान जनपद रुद्रप्रयाग व पौड़ी का सीमावर्ती स्थल है। जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा में जनपद रुद्रप्रयाग का पुलिस बल एवं जनपद पौड़ी गढ़वाल की सीमा में जनपद पौड़ी गढ़वाल का पुलिस बल मौजूद है। जिनके द्वारा आपसी तालमेल एवं समन्वय स्थापित करते हुए वाहनों की आवाजाही सुचारु ढंग से करायी जा रही है।

विशेष आग्रह

वर्तमान समय में हो रही मानसूनी बारिश के चलते यह मार्ग अक्सर बाधित हो रहा है, ऊपर पहाड़ी से निरन्तर मलबा एवं पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। इसलिए ध्यान रहे कि रात्रि के समय इस मार्ग पर सफर करने से बचें। इस स्थान पर दोनों ओर से यातायात खोले जाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं यातायात को रोके जाने हेतु पुलिस बल मौजूद है। फिर भी अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का भी निरन्तर प्रयास है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जनपद क्षेत्रान्तर्गत खुलने एवं बाधित होने वाले मार्गों की जानकारी आपसे समय से साझा की जा सके। वर्तमान समय में मयाली-घनसाली मोटर मार्ग अमकोटी (बुरांश होटल के पास) बाधित चल रहा है।

यह भी पढ़ें - पुलिस की गुगली पर क्लीन बोल्ड हो रहे ऑटो लिफ्टर गैंग


Comments