Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच चलेगी अनारक्षित ट्रेन, जानें समय सारणी

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच दैनिक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। जहां रेलवे ने दैनिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच प्रतिदिन अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी अनुसार यह ट्रेन कल यानी शनिवार से नजीबाबाद और कोटद्वार रूट पर शुरू होगी। जो कि नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच केवल एक स्टेशन सनेह रोड पर ही दो मिनट के लिए रुकेगी।

इस संबंध में मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि नजीबाबाद व कोटद्वार के बीच यात्रियों को रेल यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन अनारक्षित ट्रेन नौ जुलाई से शुरू होने जा रही है। उन्‍होंनेे बताया कि यह ट्रेन 04389 सुबह 11:25 बजे नजीबाबाद से चलकर 11:47 बजे सनेह रोड पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 11:49 बजे सनेह रोड से चलकर दोपहर 12:15 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, दोपहर 12:55 बजे कोटद्वार से चलेगी और 13:50 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - छात्रा के दोस्त ने बना लिया अश्लील वीडियो, फिर कई बार किया दुष्कर्म


Comments