Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गांवों में पहाड़ी शैली में बनेंगे 200 नए पंचायत भवन

 उत्तर नारी डेस्क

केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत वर्ष 2022-23 के लिए 135 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करने पर पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया है। साथ ही बताया कि 

प्लास्टिक मुक्त संकल्प के दृष्टिगत राज्य के प्रत्येक जिले में एक एक वैक्यूम आधारित सफाई मशीन के लिए भी स्वीकृति मिल गई है। हमारा पूरा ध्यान पंचायतों को मजबूती देने पर है।

बता दें इसके अंतर्गत 200 नए पंचायत भवन बनेंगे, जिन्हें पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा। राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरीय पंचायत रिसोर्स सेंटर के लिए संकाय उपलब्ध कराने का प्रविधान किया गया है। इसी कड़ी में देहरादून में सेटेलाइट स्टूडियो की स्थापना की जाएगी, जिससे सभी ब्लाक मुख्यालय जुड़ेंगे। प्रत्येक जिला पंचायत में एक पार्किंग, 500 ग्राम पंचायतों में कंप्यूटरीकरण और 100 पंचायत भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के कार्य भी होंगे। कैबिनेट मंत्री के अनुसार जल्द ही गांवों में किसानों को मोबाइल पर खेती-किसानी की जानकारी देने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें मौसम के पूर्वानुमान समेत खेती से जुड़ी जानकारियां मिलने से खेती की राह आसान होगी।

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार PM के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए प्रतिबद्ध : CM धामी

Comments