उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर के साथ सुनहरा मौका भी है। मानसून सीजन में उन पर नौकरियों की बरसात होने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्यूंकि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग जल्द ही प्रदेश में अलग-अलग विभागों के 650 से अधिक पदों पर भर्तियां शुरू करने जा रहा है। बता दें, मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की सख्ती के बाद विभागों ने भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) संबंधित भर्ती संस्थाओं को भेज दिए हैं, जिनका अध्ययन किया जा रहा है। वहीं, आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह बताते है कि उन्हें अपर निजी सचिव सचिवालय प्रशासन के 88 पद, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार के 3 पद, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 11 पद, आयोग, शासन व परिषद में सहायक समीक्षा अधिकारी के करीब 120 पदों के अधियाचन प्राप्त हो चुके हैं। अब जल्द ही भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे।
आयोग के सचिव कर्मेन्द्र ने आगे बताया कि पॉलिटेक्निक प्रवक्ता के 398 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव पहले ही मिल चुका है, जिसमें अब 39 पदों को बढ़ा दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पॉलिटेक्निक प्रवक्ता पदों के लिए भर्ती का सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है।
आयोग द्वारा 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती
प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छी खबर कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन निगम में स्केलर के 200 पद, विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक सहित अलग-अलग करीब 1500 पदों पर भर्तियां जल्द ही निकालने वाली है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन सभी भर्ती के प्रस्ताव उन्हें मिल चुके हैं। इन सभी का अध्ययन किया जा रहा है और अगस्त माह में भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बिना पार्किंग सुविधा के खुल रही बड़ी दुकानें बढ़ा रही जाम की समस्या