Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कोहली की चमकी किस्मत, ड्रीम-11 में जीते 1 करोड़

उत्तर नारी डेस्क 

आईपीएल ने जब से ड्रीम-11 लीग शुरू की है तबसे खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों पर भी पैसे की बारिश हो रही है। आईपीएल ड्रीम-11 लीग में अब तक उत्तराखण्ड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। इस बीच एक और शानदार खबर है। उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय का रोड निवासी संतोष कोहली सोनू ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती है। 

बता दें, संतोष ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को उप कप्तान बनाया था। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले गए पहले टी-20 में हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच बने। इस तरह से संतोष को ड्रीम-11 में सबसे ज्यादा अंक मिले और वह करोड़ पति बन गए। इस खबर से संतोष के गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं और लोग बधाई देने उनके घर पहुँच रहे हैं। टैक्स कटने के बाद उनके खाते में करीब 70 लाख रुपए ट्रांसफर होंगे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सिद्धबली बाबा के दर्शन करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण


Comments