उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के लिए एक खुशखबरी सामने आई हैं। जहां पदमपुर निवासी श्रेष्ठ नेगी ने ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में विभिन्न कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर कोटद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। आयोजित ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में निजी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ नेगी का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। वहीं श्रेष्ठ नेगी को स्वर्ण पदक की उपलब्धि मिलने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें श्रेष्ठ नेगी मूल रूप से द्वारीखाल ब्लाक के खड़ेती गांव के निवासी हैं। श्रेष्ठ वर्तमान में दिल्ली में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। वर्तमान में वह PDKP एकेडमी दिलशाद गार्डन से प्रक्षिक्षण ले रहे हैं। श्रेष्ठ नेगी बताते हैं कि इसके लिए एकेडमी में चार घंटे प्रक्षिक्षण ले रहे हैं। वह भविष्य में खेल विधा में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। श्रेष्ठ के पिता विकास नेगी सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। उनकी वर्तमान में जम्मू कश्मीर के बारामूला सेक्टर में तैनाती है जबकि माता शिप्रा नेगी गृहणी हैं। श्रेष्ठ नेगी की मौसी श्रुति नेगी ने बताया कि श्रेष्ठ को बचपन से ही स्केटिंग का शौक था। उसने सात साल की उम्र में पहली बार नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया था। ओपन चैंपियनशिप में भी वह अब तक पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वहीं श्रेष्ठ नेगी के कोच कुणाल कुमार बताते हैं की श्रेष्ठ के अंदर खेल को लेकर जुनून है। श्रेष्ठ भविष्य में और अच्छा करेंगे।
यह भी पढ़ें- देवभूमि उत्तराखण्ड में इस जगह पिया था महादेव ने विष का प्याला