उत्तर नारी डेस्क
मामला पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा उक्त दोनों चोरी की घटनाओं के तुरन्त खुलासे के लिए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए व चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। मुकदमा पंजीकृत किए जाने के 48 घंटो के भीतर थाना थराली पुलिस ने सी0सी0टी0वी फुटेज, सर्विलांस व अन्य स्रोतों के माध्यम से अज्ञात चोर की सघन तलाश तथा सम्भावित स्थानों पर चैकिंग कर दिनाँक 03/07/2022 को अभियुक्त बलदेव लाल पुत्र श्री दीवानी लाल निवासी ग्राम चोपड़ा तहसील व उक्त घटना में लिप्त चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK18L0805 ,एंपलीफायर व अन्य विद्युत उपकरणों को बरामद किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा
अपराध का तरीका - अभियुक्त मोटरसाइकिल चलाने का शौकिया है जिसके द्वारा पूर्व में भी जनपद चमोली में उक्त प्रकार के अपराध किए गए हैं जिसके द्वारा मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर शातिर तरीके से चोरी की जाती है।
आपराधिक इतिहास
(1) मु0 अ0 सं0- 8/2019 धारा 379 थाना पोखरी
(2) मु0 अ0 सं0- 12/2019 धारा 379 कोतवाली कर्णप्रयाग
(3) मु0 अ0 सं0- 21/2020 धारा 379 थाना थराली
(4) मु0 अ0 सं0- 21/2022 धारा 379 थाना थराली
(5) मु0 अ0 सं0- 22/2022 धारा 379 थाना थराली
यह भी पढ़ें - पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों पर पुलिस सख्त, 40 बुलेट को किया सीज