Uttarnari header

uttarnari

गंगा की तेज धार में बह रहे पर्यटकों को जल पुलिस ने बचाया

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 30 जून को मुनिकीरेती स्थित नावघाट पर राजस्थान के अलवर से 4 सदस्यीय दल गंगा स्नान करने के लिए से आये थे, समय लगभग सवा 11 बजे गंगा स्नान करते हुए 2 सदस्य गंगा नदी के तेज बहाव में आ गए। जिससे घाट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस कर्मियों की नजर डूब रहे लोगों पर पड़ी तो जल पुलिस/आपदा राहत दल द्वारा अविलंब रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए दोनों युवकों को सकुशल डूबने/बहने से बचाया गया। जिसके बाद उन्हें उनके साथी दीपक शर्मा के साथ सुपुर्द किया गया। घाट पर सभी यात्रियों व स्थानीय व्यापारी जल पुलिस टीम के द्वारा फुर्ती से किये रेस्क्यू ऑपरेशन देखकर आश्चर्यचकित थे। राजस्थान के दल ने पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों  के नाम  -

- सोनू यादव  पुत्र सत्यनारायण  यादव  उम्र  29 वर्ष ग्राम  पलावा  पोस्ट आफिस  पलावा  जिला अलवर  राजस्थान  

-  लझ्य यादव  पुत्र धर्मदत्त यादव  उम्र  17 वर्ष ग्राम  पलावा पोस्ट आफिस पलावा   जिला अलवर  राजस्थान

यह भी पढ़ें - नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दादा और ताऊ गिरफ्तार


Comments