उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में अगले चार दिनों के लिए एक दिन यलो अलर्ट व तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट है। पांच, छह व सात जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। सात को पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।
यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौके पर दर्दनाक मौत