उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। यहां एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे पर खड़े युवक का संतुलन बिगड़ने से वह चलती ट्रेन से गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से युवक गिरा। मृतक के कपड़ों से ट्रेन का टिकट और अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी मदद से उसकी पहचान कर उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - भतीजी को बहलाकर भगा ले गया चाचा