उत्तर नारी डेस्क

बता दें, मूल रूप से च्यूनी भतरौजखान वर्तमान रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी योगिता का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है। पिता जगदीश सती रामनगर के रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके दादा भी शिक्षक रहे और चाचा भी शिक्षक हैं। योगिता सती ने प्रारंभिक शिक्षा सनराइज पब्लिक स्कूल रामनगर, माध्यमिक शिक्षा लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर तथा उच्च शिक्षा डीएसबी परिसर नैनीताल से हासिल की। योगिता की बड़ी बहन कीर्तिका पंतनगर विश्वविद्यालय में पी.एच.डी की छात्रा है जबकि छोटा भाई हार्दिक ग्रेट मिशन स्कूल में अध्ययनरत है। योगिता को पहले ही प्रयास में सफलता मिली। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। यही नहीं योगिता की इस सफलता पर और बेतालघाट क्षेत्र को गौरवान्वित करने के लिए सती परिवार को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें - दहेज लोभी ससुरालियों ने जबरन कराया बहू का गर्भपात