Uttarnari header

uttarnari

स्कूल में दिखाई दिया 10 फुट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

बारिश का मौसम शुरू होते ही सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बिलों में पानी भरने और उमस के कारण सांप बाहर आ जाते हैं। अब इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बापूग्राम गली नंबर एक के पास प्राथमिक विद्यालय में अचानक करीब 10 फुट लंबा अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। जो कुछ ही देर में स्कूल के पेड़ पर चढ़ गया था। 

जानकारी अनुसार स्कूल में अजगर होने की ख़बर से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और राह चलते लोगों ने अपने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियोजो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को क्षेत्र से दूर हटाया और पास नहीं आने के लिए कहा। फिर अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। 

बताया जा रहा है कि स्कूल में मौजूद बच्चे अजगर को देखने के लिए क्लास छोड़-छोड़कर भागने लगे थे। अनहोनी की आशंका को देखते हुए अध्यापकों ने किसी तरह बच्चों को समझा कर क्लास के अंदर भेजा। वहीं इस संबंध में वन विभाग के कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि अजगर पेड़ पर काफी ऊंचा चढ़ गया था। स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे। अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ भी लगी हुई थी। फ़िलहाल अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सैनिक, मौत


Comments